Craft Side of Contemporary Poems: With Special Reference to Pawan Karan's Poems
समकालीन कविताओं का शिल्प पक्ष: पवन करण की कविताओं के विशेष संदर्भ में
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2023.v10n01.003Keywords:
Pawan Karan, craft, poetry, literatureAbstract
The language of Pawan Karan's poems is the language of the general public. There is no heaviness in that. Considering the language of Pawan Karan, a critic says that - "The art of telling Pawan Karan lies in the smooth address of the language, due to which the reader avoids being blinded by clever words and their brightness." At the level of language, Pawan Karan has expressed the subtle reality of the story very easily. Communicability is the specialty of Pawan Karan's poems. Their language is the language of love and also the language of relationships. He has mainly considered women. The use of English words is mainly seen in his poems such as the words telephone, matchbox, mobile, album.
Abstract in Hindi Language:
पवन करण की कविताओं की भाषा आम-जनता की भाषा है। उसमें बोझीलापन नहीं है। पवन करण की भाषा पर विचार करते हुए एक आलोचक का कहना है कि-‘‘पवन करण के कहने की कला भाषा के सहज संबोधन में निहित है जिसके कारण पाठक चालाक शब्दों और उनकी चमक में चैधियाने से बचता है। भाषा के स्तर पर कथ्य के बारीक यथार्थ केा पवन करण ने बहुत सहजता से व्यक्त कर दिया है।‘‘1 अर्थात् उनकी भाषा में सहजता है और अपनापन भी। संप्रेषणीयता पवन करण की कविताओं की विशेषता हैं। उनकी भाषा प्रेम की भाषा और संबंधों की भी भाषा हैं। उसने मुख्य रूप से नारी पर विचार किया है। उनकी कविताओं में मुख्य रूप से अंग्रजी शब्दों का प्रयोग दिखाई देते हैं जैसे टेलिफोन, माचिस, मोबाइल, एलबम शब्द।
Keywords: पवन करण, शिल्प, कविता, साहित्य।