Nuclear Proliferation in the World: Problems and Solutions
विश्व में परमाणु प्रसार: समस्या एवं समाधान
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i12.002Keywords:
India, America, Pakistan, NPT, CTBTAbstract
This year, the tenth international conference to review the Nuclear Non-Proliferation Treaty was held at the United Nations Headquarters. No consensus could be reached on any issue. India also did not take any positive stand on nuclear non-proliferation. Today it is necessary that India should pay more attention to the international nuclear discussion and reconsider its own civil and military nuclear programs. NPT was signed in 1968 and came into force in the year 1970. Currently 191 nation states are its members, its review meeting is held every five years by the party country. Its tenth review conference was to be held in the year 2020, which has now been completed due to the Kovid-19 pandemic. After the tests of the year 1998, the principle of 'No First Use' (VI) of nuclear weapons was propounded in India, which was formally implemented in January, 2003. The problem today is that even after the Cold War, there are more problems. In which - first today nuclear proliferation is in those nations which are not very stable. There is no feeling of internationalism whereas nationalism is also of negative nature. Secondly, earlier the nations were building with their own technology, whereas today, except India, other states are taking it in a wrong way. Thirdly, there has been a bad effect on the development today, today even the poor nations are doing nuclear proliferation whereas earlier the rich nations were involved in the proliferation.
Abstract in Hindi Language:
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में परमाणु अप्रसार संधि की समीक्षा के लिए दसवाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। किसी भी मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पायी। भारत द्वारा भी परमाणु अप्रसार पर कोई सकारात्मक रूख नहीं अपनाया गया। आज आवश्यकता इस बात की है कि भारत अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु विमर्श पर अपेक्षाकृत अधिक ध्यान दे और अपने स्वयं के असैन्य एवं सैन्य परमाणु कार्यक्रमों पर पुनर्विचार करे। एन0पी0टी0 पर 1968 में हस्ताक्षर किया गया था और यह वर्ष 1970 में प्रवर्तित हुआ। वर्तमान में 191 राष्ट्र राज्य इसके सदस्य हैं इसकी समीक्षा बैठक पक्षकार देश द्वारा प्रत्येक पाँच वर्ष पर होती है। इसका दसवाँ समीक्षा सम्मेलन वर्ष 2020 में आयोजित होना था जो कोविड-19 महामारी के कारण अब सम्पन्न हो पाया है। वर्ष 1998 के परीक्षणों के बाद भारत में परमाणु हथियारों के ‘नो फस्र्ट यूज’ (छथ्न्) के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया जिसे औपचारिक रूप से जनवरी, 2003 में लागू किया गया। आज समस्या यह है कि शीत युद्ध के बाद भी ज्यादा समस्याएँ दिखायी पड़ती है। जिसमें-पहला आज परमाणु प्रसार उन राष्ट्रों में है जो ज्यादा स्थिर नहीं है। अन्तर्राष्ट्रीयता की भावना नहीं है जबकि राष्ट्रवाद भी नकारात्मक प्रकृति का है। दूसरा-पहले राष्ट्र स्वयं की तकनीकी से बना रहे थे जबकि आज भारत को छोड़कर बाकी राज्य गलत तरीके से ले रहे हैं। तीसरा-आज विकास पर खराब प्रभाव पड़ा हैं आज गरीब राष्ट्र भी परमाणु प्रसार कर रहे हैं जबकि पहले सम्पन्न राष्ट्र की प्रसार में शामिल थे।
Keywords: भारत, अमरीका, पाकिस्तान, एन0पी0टी0, सी0टी0बी0टी0