General analysis of components and factors of ecosystem
पारिस्थितिक तन्त्र के घटक एवं कारक का सामान्य विश्लेषण
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2023.v10n04.009Keywords:
Environment, Abiotic, Organic, Earth, EcosystemAbstract
In the classical tradition, the environment has been conceived as a system consisting of complex interrelationships between innumerable units, both biotic and abiotic. Like the living beings of the inorganic world, they are considered to have souls, this is a very important concept. Because by this the position of man is established at par with other elements of the environment. Various rituals have been institutionalized to highlight the importance of various components of the environment. These rituals ensure that we treat the inorganic world with care and maintain a harmonious relationship with it. Hence Agni is visualized as the messenger of God, the earth as a goddess and the sky as a paternal figure.
Abstract in Hindi Language:
शास्त्रीय परंपराओं में पर्यावरण की परिकल्पना एक ऐसे निकाय के रूप में की गई है जिसमें जैविक तथा अजैविक दोनों प्रकार के असंख्य एककों के बीच जटिल अंतर्संबंध होते हैं। अजैविक संसार के जीवित प्राणियों की भाँति आत्मायुक्त माना गया है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधारणा है। क्योंकि इससे मनुष्य की स्थिति पर्यावरण के अन्य तत्वों के समकक्ष ही स्थापित होती है। पर्यावरण के विभिन्न घटकों के महत्व को उजागर करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के अनुष्ठानों को संस्थागत रूप दे दिया गया है। इन अनुष्ठानों से यह सुनिश्चित होता है कि हम अजैविक विश्व को भी सावधानी के साथ व्यवहार में लाएँ तथा उनके साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाकर रखें। इसलिए अग्नि की ईश्वर के संदेशवाहक के रूप में परिकल्पना की गई है, पृथ्वी को देवी माना गया है और आकाश को पितृतुल्य माना गया है।
Keywords: पर्यावरण, अजैविक, जैविक, पृथ्वी, पारिस्थितिक तन्त्र।
References
https://hindigyankosh.com/ecosystem-hindi/
https://in.ilearnlot.com/2019/01/ecosystem.html
https://www.storywalebhaiya.in/2023/05/paristhitiki-tantra-kya-hai.html
https://www.essaysinhindi.com/environment
https://studypillar.in/paristhitik-tantr-kee-paribhasha/
https://www.drishtiias.com/hindi/mains-practice-question/question-835/pnt