Women's struggle and resistance in Maitreyi Pushpa's novel ‘Farishte Nikale’

मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यास ‘फरिश्ते निकले’ में स्त्री संघर्ष और प्रतिरोध

Authors

  • Shubhangi Soni Research Scholar, Hindi Department, Central University of Rajasthan, Ajmer

DOI:

https://doi.org/10.53573/rhimrj.2024.v11n2.018

Keywords:

Sentiment, identity, struggle, resistance, patriarchal system, male dominated society

Abstract

Woman is the basic pillar of society, whose progress determines the progress of society. But when the identity and self-respect of a woman is hurt by the patriarchal society, which is intent on weakening the foundation of this important pillar of society, then she starts feeling dependent, humiliated, exploited, and without identity. This feeling of insecurity makes a woman weak. 'Farishte Nikale' written by Maitreyi Pushpa jolts us to think about the questions of women's identity, women's rights, women's equality, women's freedom, women's self-respect, whether there is such a system in society that can raise voice for this aspect of women. This novel inspires women to get freedom from the shackles of traditional oppression, slavery, exploitation against the exploitative process of patriarchy. The specialty of Maitreyi Pushpa's writing is that despite enduring atrocities, the women in her novel express their active anger in the form of a rebel. It is seen that when a woman is raped, then along with the poison of neglect and insult from the society, the woman herself starts considering herself a criminal, impure, tainted without any crime, whereas Maitreyi considers this inferiority complex of the woman to be the main reason for her being exploited, humiliated and oppressed. The female characters of the novel 'Farishte Nikale' are aware of women's awakening and the existence of their identity despite being harassed and exploited by physical exploitation and rape. The capacity of self-defense and revenge of these characters is limitless and inspiring. They do not give anyone the right to trample the purity of their mind and soul, their self-respect. They are in favor of measuring their own character on their own scale. Therefore, they oppose the system of calling oneself a criminal on the basis of someone else's crime. All the female characters of Maitreyi Pushpa's novel, not considering their existence tainted by the exploitation done by men, not only raise their voice for themselves but also teach the women who are being exploited in this system every day to fight, become their shield. They inspire them to come out of that painful exploited life and struggle, rebel and live a life of freedom, respect, independence and courage.

Abstract in Hindi Language: स्त्री समाज का आधारभूत स्तम्भ है, जिसकी उन्नति  समाज की उन्नति को निधारित करती है। लेकिन जब समाज के इस महत्वपूर्ण स्तम्भ की नींव को खोखला बनाने पर आमादा पितृसत्तात्मक-समाज के द्वारा स्त्री की अस्मिता, उसके आत्मसम्मान पर चोट की जाती है तो वह स्वयं को आश्रित, अपमानित, शोषित, अस्मिताविहीन महसूस करने लगती है। ये असुरक्षा का एहसास ही स्त्री को कमजोर बनाता है। मैत्रेयी पुष्पा द्वारा रचित ‘फरिश्ते निकले’ स्त्री-अस्मिता, स्त्री-अधिकार, स्त्री-समानता, स्त्री स्वतन्त्रता, स्त्री-आत्मसम्मान के प्रश्नों पर विचार करने के लिए झकझोरता है कि क्या समाज में ऐसी व्यवस्था है जो स्त्री के इस पक्ष के लिए आवाज उठा सके। यह उपन्यास पितृसत्ता की शोषणकारी प्रक्रिया के विरुद्ध परंपरागत उत्पीड़न, दासता, शोषण की बेड़ियों से स्त्री को मुक्ति हासिल करने की प्रेरणा प्रदान करता है। मैत्रेयी पुष्पा के लेखन की विशिष्टता है कि उनके उपन्यास की स्त्री अत्याचारों को सहने के बावजूद विद्रोहिणी के स्वरूप में अपना सक्रिय आक्रोश व्यक्त करती है। देखा जाता है कि जब किसी स्त्री का बलात्कार होता है तो समाज से मिली उपेक्षा, अपमान के गरल के साथ स्त्री स्वयं भी बिना किसी अपराध के स्वयं को अपराधी, अपवित्र, कलंकित समझने लगती है जबकि मैत्रेयी स्त्री की इस हीनभावना को उसके शोषित और अपमानित, उत्पीड़ित होने का अहम कारण मानती है। ‘फरिश्ते निकले’ उपन्यास के स्त्री पात्र शारीरिक शोषण, बलात्कार से उत्पीड़ित और शोषित होने पर भी स्त्री-जागृति और अपनी अस्मिता के वजूद के प्रति जागरूक है। इन पात्रों की आत्मरक्षा और प्रतिशोध की क्षमता असीम और प्रेरणाप्रद है। ये अपने मन और आत्मा की पवित्रता, अपने आत्माभिमान को रौंदने का अधिकार किसी को नहीं देते। वे स्व-चरित्र को अपने पैमाने पर मापने की पक्षधर है। इसलिए किसी ओर के किए अपराध से स्वयं को अपराधी कहलाने की व्यवस्था का विरोध करती है। मैत्रेयी पुष्पा के इस उपन्यास की समस्त नारी पात्र पुरुष द्वारा किए गए शोषण से अपने वजूद को कलंकित न समझते हुए केवल अपने लिए आवाज नहीं उठाती अपितु हर दिन इस व्यवस्था में शोषित होती स्त्रियों को लड़ना सिखाती है, उनके लिए ढाल बनती है। उस दर्दनाक शोषित जीवन से बाहर निकलकर संघर्ष, विद्रोह और आजादी, सम्मान, स्वतन्त्र और साहसी जीवन जीने हेतु प्रेरित करती है।

Keywords: संवेदना, अस्मिता, संघर्ष, प्रतिरोध, पितृसत्तात्मक व्यवस्था, पुरुषवर्चस्ववादी समाज।

References

मैत्रेयी पुष्पा, ‘फरिश्ते निकले’, पृ. 39

मैत्रेयी पुष्पा, फरिश्ते निकले, राजकमल प्रकाशन, 2016, पृ. 30

वही, पृ. 13

वही, पृ. 13

वही, पृ. 98

मैत्रेयी पुष्पा, आवाज, सामयिक प्रकाशन, दिल्ली, 2012, पृ. 11

मैत्रेयी पुष्पा, ‘फरिश्ते निकले’, पृ. 16

वही, पृ. 43

वही, पृ. 30

वही, पृ. 86

वही, पृ. 141

वही, पृ. 34

वही, पृ. 87

वही, पृ. 100

वही, पृ. 87

वही, पृ. 87

मैत्रेयी पुष्पा, आवाज (स्त्री विमर्श), पृ. 127

दया दीक्षित, मैत्रेयी पुष्पा: तथ्य और सत्य, सामयिक प्रकाशन, दिल्ली, 2010, पृ. 268

Downloads

Published

2024-02-29

How to Cite

Soni, S. (2024). Women’s struggle and resistance in Maitreyi Pushpa’s novel ‘Farishte Nikale’: मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यास ‘फरिश्ते निकले’ में स्त्री संघर्ष और प्रतिरोध. RESEARCH HUB International Multidisciplinary Research Journal, 11(2), 98–102. https://doi.org/10.53573/rhimrj.2024.v11n2.018