Hindi Children Literature and Medieval Period
हिन्दी बाल साहित्य और मध्यकाल
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2024.v11n1.021Keywords:
India, Muslim, Surdas, Lord Shri Krishna, Meera, Akbar, religionAbstract
Muslim rule was established in India during medieval period in which Persian language was recognized as official language. But Mughal ruler Akbar gave due importance and place to scholars of all religions and languages in his court which was given importance by all his descendants. In the literature written in Krishna Bhakti by scholars like Surdas during Akbar's time, the child form of Lord Shri Krishna was given the most importance in which children's literature developed during this period.
Abstract in Hindi Language: भारत में मध्यकाल में मुस्लिम सत्ता स्थापित थी जिसमें फारसी भाषा को राजभाषा के रूप में मान्यता दी गयी। परंतु मुगल काल के शासक अकबर के द्वारा अपने दरबार में सभी धर्मों एवं भाषा के विद्वानों को उचित महत्व तथा स्थान दिया जिसे उसके सभी वंषजों के द्वारा महत्व प्रदान किया गया। अकबर के समय सूरदास जैसे विद्वानों के द्वारा कृष्ण भक्ति में जो साहित्य लिखा गया उसमें भगवाना श्री कृष्ण के बालरूप को सर्वाधिक महत्व प्रदान किया गया जिसमें इस काल में बाल साहित्य का विकास हुआ।
Keywords: भारत, मुस्लिम, सूरदास, भगवान श्री कृष्ण, मीरा, अकबर, धर्म।
References
ए क्रिटिकल हिस्ट्री आॅफ चिन्ड्रन लिटलेचरः लेठ मीग्सं
हस्तलिखित हिन्दी ग्रंथों का खोज विवरण
राजस्थान पत्रिकाः बालरूप विशेषांक