The changing landscape of India Israel relations
भारत इजराइल संबंधों का बदलता परिदृश्य
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2023.v10n01.005Keywords:
India, Israel, bilateral relations, strategic partnershipAbstract
Israel has emerged as a friendly country for India, which has always played an important role in finding solutions to our security challenges. Cooperation in the Kargil war and Israel's role in the fight against terrorism has been very important. Today Israel is the second largest supplier of defense equipment to India after Russia. Indian defense agencies have been using weapon systems made by Israel for a long time. At present, both the countries have increased the strategic partnership in areas other than defense as well. From agriculture to science and technology, innovation, cyber security, energy cooperation, space and health, both countries are moving forward shoulder to shoulder. Bilateral trade between the two countries has reached about US$ 4.6 billion today. Both the countries are in the process of negotiating a Free Trade Agreement. Israel joining the India-led International Solar Alliance is a reflection of the commitment of the two countries to the development of ties in the field of energy clean energy.
Abstract in Hindi Language:
भारत के लिए इजराइल एक ऐसे मित्र देश के रूप में उभरा है, जिसने हमारी सुरक्षा चुनौतियों का हल ढूंढने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कारगिल युद्ध में सहयोग तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही है। आज रूस के बाद इजरायल, भारत का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा उपकरणों का आपूर्तिकर्ता देश है। भारतीय रक्षा एजेंसियां एक लंबे समय से इजराइल के द्वारा बनाए गए वेपन सिस्टम का उपयोग करती रही हैं। वर्तमान में दोनों देशों ने सामरिक साझेदारी को रक्षा के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी बढ़ाया है। दोनों देश कृषि से लेकर विज्ञान और तकनीकी, इनोवेशन, साइबर सिक्योरिटी, ऊर्जा सहयोग, स्पेस तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार आज लगभग 4.6 अरब अमेरिकी डालर तक पहुंच चुका है। दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत की दिशा में अग्रसर हैं। इजरायल का भारत के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सौर संधि के साथ जुड़ना इस बात का परिचायक है कि दोनों देश ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
Keywords: भारत, इजराइल, द्विपक्षीय संबंधों, रणनीतिक साझेदारी।