Women Empowerment in India: General Overview
भारत में महिला सशक्तिकरण: सामान्य अवलोकन
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2023.v10n02.008Keywords:
India, Women, Political, Economic, EmpowermentAbstract
India holds a special place in the whole world because of its history and culture. This country of ours is included in the best countries of the world in cultural, political, economic, military power etc. Although, after independence, initiatives were taken to improve these conditions in the country, but in recent times, initiatives in these areas have intensified. For this, the human resource of the society is continuously being improved, strengthened and empowered and special efforts are being made for women who constitute half of the population of the society. Dr. Ambedkar had said that "If you want to know correctly about the progress of a society, then know about the condition of the women of that society". Can be imposed because women are half the population of any society. Without taking them along, no society can do better in its entirety. The lust for power from the primitive structure of the society has given birth to exploitation. The practice of seeing women as secondary is an important aspect of this episode.
Abstract in Hindi Language:
भारत अपने इतिहास और संस्कृति की वजह से पूरे विश्व में एक विशेष स्थान रखता है। हमारा यह देश सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक, सैन्य शक्ति आदि में विश्व के बेहतरीन देशों में शामिल है। वैसे तो आजादी के बाद देश की इन स्थितियों में सुधार की पहल हुई लेकिन हालिया समय में इन क्षेत्रों में पहल तेज हुई है। इसके लिए समाज के मानव संसाधन को लगातार बेहतर, मजबूत व सशक्त किया जा रहा है और समाज की आधी आबादी स्त्रियों की है, इस बाबत उनके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि ‘‘यदि किसी समाज की प्रगति के बारे में सही-सही जानना है तो उस समाज की स्त्रियों की स्थिति के बारे में जानो।‘‘ कोई समाज कितना मजबूत हो सकता है, इसका अंदाजा इस बात से इसलिए लगाया जा सकता है क्योंकि स्त्रियाँ किसी भी समाज की आधी आबादी हैं। बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी संपूर्णता में बेहतर नहीं कर सकता है। समाज की आदिम संरचना से सत्ता की लालसा ने शोषण को जन्म दिया है। स्त्रियों को दोयम दर्जे के रूप में देखने की कवायद इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण पहलू है।
Keywords: भारत, महिला, राजनीतिक, आर्थिक, सशक्तिकरण।
References
आहूजा, राम (2008), सामाजिक समस्याएँ, जयपुर, रावत पब्लिकेशन्स, पृ. 9
उपाध्याय, कृष्णदेव (2009), लोक संस्कृति की रूपरेखा, इलाहाबाद, लोक भारतीय प्रकाशन, पृ. 13-15
कुमार, राधा (2009), स्त्री संघर्ष का इतिहास, नई दिल्ली, वाणी प्रकाशन, पृ. 208
गुप्ता, मन्मथ नाथ (2005), स्त्री पुरूष संबंधों का रोमांचकारी इतिहास, नई दिल्ली, वाणी प्रकाशन, पृ.33-39
गोपालन, सरला (2007), वीमेन एण्ड इम्पलायमेंट इन इण्डिया, न्यू दिल्ली, हरआनन्द पब्लिकेशन्स, पृ. 3
जैन, दीपा (2007), महिला सुरक्षा एवं महिला पुलिस, जयपुर, राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, पृ. 123
देसाई, ए. आर. (2009), भारतीय ग्रामीण समाजशास्त्र, जयपुर, रावत पब्लिकेशन्स, पृ. 8
बोहरा, आशारानी (2002), स्त्री सरोकार, दिल्ली, आर्य प्रकाशन मण्डल, भूमिका से।
यादव, राजेन्द्र (2006), आदमी की निगाह में औरत, नई दिल्ली, राजकमल प्रकाशन, पृ.11-13
राव, जी. विजयेश्वरी (2004), वीमेन एण्ड सोसायटी, दिल्ली, हिमालया पब्लिशिंग हाउस, पृ.204
सशक्तिकरण एवं समग्र विकास, लखनऊ, भारत बुक सेंटर, पृ. 78-79