Mahatma Gandhi’s Philosophy of Non-Violence: The Foundation of Global Peace in the 21st Century

महात्मा गांधी का अहिंसा दर्शन: 21वीं सदी की वैश्विक शांति-स्थापना का आधार

Authors

  • Dr. Amit Chamoli Professor and Head Department of History, Jayoti Vidyapeeth Women’s University, Jaipur, Rajasthan (India)
  • Madhu Kundariya Research Scholar, Department of History, Jayoti Vidyapeeth Women’s University, Jaipur, Rajasthan (India)

DOI:

https://doi.org/10.53573/rhimrj.2025.v12n3.027

Keywords:

Philosophy of Non-violence, Gandhi, Global Peace, World Order, 21st Century

Abstract

The global landscape of the 21st century is struggling with serious challenges such as political instability, terrorism, wars, climate change, pandemics, and social inequality. In this context, Mahatma Gandhi’s philosophy of non-violence is not merely a historical legacy but emerges as a practical and meaningful guide for contemporary humanity. Gandhi firmly believed that violence can never solve any problem; on the contrary, non-violence, grounded in truth, compassion, coexistence, and moral strength, can lay the foundation for lasting world peace. The study concludes that Gandhi’s ideas were not confined to the Indian freedom struggle but remain equally relevant today for global peace and human welfare. His statement— “The earth provides enough to satisfy every man’s need, but not every man’s greed”—offers profound guidance in the context of modern consumerism and ecological imbalance. Thus, Gandhi’s philosophy of non-violence can be recognized as a strong, ethical, and practical foundation for global peacebuilding in the 21st century.

Abstract in Hindi Language: इक्कीसवीं सदी का वैश्विक परिदृश्य राजनीतिक अस्थिरता, आतंकवाद, युद्ध, जलवायु परिवर्तन, महामारी और सामाजिक असमानता जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे परिदृश्य में महात्मा गांधी का अहिंसा दर्शन केवल ऐतिहासिक विरासत नहीं, बल्कि समकालीन मानवता के लिए एक व्यावहारिक और जीवनोपयोगी मार्गदर्शक के रूप में उभरता है। गांधी का दृढ़ विश्वास था कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकती; इसके विपरीत, सत्य, करुणा, सह-अस्तित्व और नैतिक आत्मबल पर आधारित अहिंसा ही विश्व शांति की स्थायी नींव रख सकती है। अध्ययन से यह निष्कर्ष सामने आता है कि गांधी के विचार केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तक सीमित नहीं थे, बल्कि वे आज भी विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं। उनका कथन— “धरती पर हर किसी की ज़रूरत के लिए पर्याप्त है, लेकिन किसी के लालच के लिए नहीं”— आधुनिक उपभोक्तावाद और पर्यावरणीय असंतुलन के संदर्भ में गहन मार्गदर्शन प्रदान करता है। अतः गांधी का अहिंसा दर्शन इक्कीसवीं सदी की वैश्विक शांति-स्थापना के लिए एक सुदृढ़, नैतिक और व्यावहारिक आधार के रूप में स्वीकार किया जा सकता है।

Keywords:  अहिंसा दर्शन, गांधी, वैश्विक शांति, वैश्विक व्यवस्था, 21वीं सदी

References

कुमार, रमेश (2007). महात्मा गांधी और अहिंसा, नई दिल्ली: कल्पज़ पब्लिकेशन्स, पृ.15

मित्तल, महेन्द्र (2005) महात्मा गांधी: अहिंसा की हिंसा पर विजय, नई दिल्ली: मनोज पब्लिकेशन्स, पृ.23

शर्मा, पंडित मधुसूदन (2024). अहिंसा के पुजारी: महात्मा गांधी, (प्रथम संस्करण) पवन पॉकेट बुक्स, पृ.16

जोशी, शम्भु (2020). गांधी-दृष्टि के विविध आयाम (प्रथम संस्करण). राजकमल प्रकाशन, पृ.10

शर्मा, भावना. (2021). अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी (प्रथम संस्करण) आकाशदीप पब्लिकेशन, पृ.48

श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार. (2011). विश्व शांति के मसीहा महात्मा गांधी, पृ. 33

वही, पृ.65

जोशी, शंभु. (2020). गांधी-दृष्टि के विविध आयाम (प्रथम संस्करण). राजकमल प्रकाशन, पृ.22

भारती, घनश्याम. (2021). महात्मा गांधी का समग्र जीवन दर्शन, जे.टी.एस. पब्लिकेशन्स, पृ.89

Downloads

Published

2025-03-31

How to Cite

Chamoli, A., & Kundariya, M. (2025). Mahatma Gandhi’s Philosophy of Non-Violence: The Foundation of Global Peace in the 21st Century: महात्मा गांधी का अहिंसा दर्शन: 21वीं सदी की वैश्विक शांति-स्थापना का आधार. RESEARCH HUB International Multidisciplinary Research Journal, 12(3), 178–182. https://doi.org/10.53573/rhimrj.2025.v12n3.027